बेगूसराय, 24 दिसंबर . बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर राजनीति करने वालों को कठघरे में खड़ा करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि काठ की हांडी आग पर बार-बार नहीं चढ़ती. कांग्रेस ने जो अंबेडकर का अपमान किया है, देश के दलित उसका बदला लेंगे.
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर के साथ जो व्यवहार किया, ऑफिस से उनकी सारी चिट्ठियों को गायब कर दिया. कांग्रेस और नेहरू के दबाव में उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उन्हें तीन-तीन बार चुनाव में हराया गया.
उन्होंने कहा कि संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यही तो कह रहे थे, जिसे यह लोग मुद्दा बनाने की कोशिश करते हैं, सच कभी छुप नहीं सकता है. लोकसभा चुनाव में ‘झूठ की हांडी’ चढ़ा लिए थे. अब वह चढ़ने वाला नहीं है. अब झूठ का सहारा लेने से कुछ नहीं होगा. कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. सोनिया गांधी और कांग्रेस को अंबेडकर की प्रतिमा के सामने जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए.
यूपी के संभल को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज लालू यादव, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव जैसे लोग और ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सहित सभी को संभल पर चिंतन करने की जरूरत है. जो भाईचारे की बात कहते हैं, वह कभी 1978 में 200 लोग मारे गए, उसकी चर्चा नहीं करते हैं. क्यों मारे गए इसकी चर्चा नहीं करते हैं? कैसे वहां 70 प्रतिशत बहुसंख्यक आज 30 प्रतिशत होकर अल्पसंख्यक बन गए, इसकी चर्चा कोई नहीं करता.
उन्होंने कहा कि जहां-जहां मुसलमानों की संख्या बढ़ती गई, वहां हिंदुओं पर अत्याचार राजनीतिक रूप से बढ़ता गया. चाहे लालू यादव का राज हो, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह का राज रहे, इन लोगों ने तुष्टीकरण के तहत हिंदुओं पर सरकारी संरक्षण के साथ अत्याचार करवाया. आज वहां मंदिर निकल रहे हैं, वहां कुएं निकल रहे हैं. इन लोगों को इसका जवाब देना चाहिए कि यह कैसे हुआ? आज हिंदुओं के नौजवानों को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है कि जो लोग गंगा-जमुनी संस्कृति की बात करते हैं, वह एक सफेद झूठ है.
–
एमएनपी/एबीएम