संभल, 24 दिसंबर . संभल में नंबर में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ अब तक कुल 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
संभल में 24 नवंबर 2024 को जब शाही जामा मस्जिद का सर्वे चल रहा था. उस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया था और कई वाहनों में आग लगा दी थी. इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है.
संभल के एएसपी श्रीश चन्द्र ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने पिछले महीने हुई हिंसा के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान शोएब, जियाउद्दीन, जावेद, मुस्तफा, अजहरुद्दीन, शाहब और मो. आजम के रूप में हुई है. अभी तक इस प्रकरण में कुल 47 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
उन्होंने आगे बताया कि अन्य 91 व्यक्ति प्रकाश में आए हैं. इन सभी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगी हैं. सर्विलांस एवं सोशल मीडिया के माध्यम से उपद्रवियों पर नजर रही जा रही है. सीसीटीवी के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान की गई है. जो अन्य 91 व्यक्ति हैं उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी तक इस प्रकरण में 11 एफआईआर हुई थीं.
बता दें कि संभल में ठीक एक महीना पहले (24 नवंबर को) शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा और आगजनी हुई थी. पथराव, आगजनी, फायरिंग और हिंसा की घटनाओं ने संभल को अस्त-व्यस्त कर दिया था. हालात कई दिनों तक तनावपूर्ण रहे थे. हालांकि, शहर में अब स्थिति सामान्य हो गई है. बाजारों में रौनक लौट आई.
–
एफजेड/