लखनऊ, 24 दिसंबर . डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान के विरोध में मंगलवार पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन करने का निर्णय किया है.
बीएसपी ने यह निर्णय पार्टी प्रमुख मायावती के निर्देशों पर लिया है. यह विरोध-प्रदर्शन पार्टी के स्थानीय कार्यालयों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किया जाएगा.
मायावती ने देश भर में जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की सर्वसमाज से अपील की है. इस प्रदर्शन के दौरान पार्टी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेगी और अमित शाह के बयान की आलोचना करेगी.
विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.
इसके अलावा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों पर भी नजर रखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. पूरे शहर में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है, इसलिए लोगों को समय रहते ट्रैफिक और सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करने के लिए चेतावनी दी गई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश है. लेकिन, उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति है.
उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब का नाम लेकर उनके अनुयायियों के वोट की राजनीति करने में कांग्रेस और भाजपा आदि पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं. बाबा साहेब के आत्म-सम्मान के कारवां को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियां बीएसपी को आघात पहुंचाने के षड्यंत्र में लगी रहती हैं.
–
एकेएस/केआर