गिरिराज सिंह का आरोप, बाबा साहेब को नेहरू खानदान ने किया प्रताड़ित

पटना, 23 दिसंबर . केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया है कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को नेहरू खानदान ने प्रताड़ित किया.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने से बात की. संभल के बाद कानपुर के मुस्लिम बहुल इलाके बेकनगंज में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा अवैध तरीके से कब्जाए गए मंदिरों को प्रमिला पांडे ने खुलवाया. इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोग भारत को बांग्लादेश और पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. बात संविधान की करेंगें, लेकिन संविधान को मानेंगे नहीं.

उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट के ऑर्डर से संभल जाएंगे तो पत्थर चलाएंगे. मंदिर मिलेगा तो मूर्ति गायब करेंगे. जो कानपुर की स्थिति हुई है और जो संभल की स्थिति है, यह बताता है कि देश के अंदर 1947 के बाद ये भाईचारे के बदले इन्होंने भाई जान का साथ दिया और भाईचारे को दरकिनार कर दिया. ये राहुल गांधी, अखिलेश यादव और लालू यादव के लिए भाईचारे का संदेश देते हैं.

कांग्रेस मंगलवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन करने वाली है. इसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जिंदगी भर, अगर किसी ने उनके साथ पाप किया है तो वो कांग्रेस ने किया है. नेहरू खानदान ने किया है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत सभी को बाबा साहेब से नहीं, देश से माफी मांगना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी ने बाबा साहेब को प्रताड़ित किया तो नेहरू खानदान ने किया है. इसलिए राहुल गांधी व्याकुल आत्मा न हो. आजकल राहुल गांधी जूडो कराटे कर रहे हैं. हमेशा बाउंसर के पोज में रहते हैं. वह एक बूढ़े प्रताप सारंगी के लिए बाउंसर बने थे क्या? उनमें कांग्रेस के लीडर का तो कोई गुण ही नहीं है.

एफजेड/