केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी : मुख्यमंत्री मोहन यादव

सागर/भोपाल, 23 दिसंबर . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सागर के गौरव दिवस एवं जनकल्याण पर्व पर कहा कि सागर में कैंसर अस्पताल एवं रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय में विधि संकाय शुरू होगा. बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर शुरू होने जा रही केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सागर का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली विभूतियों को सम्मानित करने पर प्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा कि लाखा बंजारा ने यहां झील का निर्माण कर लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाई. उनके यह महान कार्य सदा स्मरणीय है. उन्होंने सागर के गौरव दिवस एवं जनकल्याण पर्व पर नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि महाराजा छत्रसाल और आल्हा-ऊदल के शौर्य और बलिदान के लिए बुंदेलखंड की धरा जानी जाती है. अब बुंदेलखंड क्षेत्र का नया इतिहास लिखा जाएगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर जिले के खजुराहो में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की नदी जोड़ने की परिकल्पना को साकार करने के लिए केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन करेंगे. उन्होंने गौरझामर नगर परिषद, बंडा बरा नगर पंचायत, नरयावली नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा भी की.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार द्वारा सागर के विकास के लिए कायाकल्प के कई कार्य किए गए हैं, जिसमें लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार, पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी शामिल है. इससे सागर शहर का जल स्तर संतुलित बना रहेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पूरी टीम ने प्रदेश के विकास को एक नई दिशा प्रदान की. आज यहां 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की विकास योजनाओं का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण कार्य पूरा हो रहा है. इन सभी कार्यों से मोहन यादव की सरकार ने अपने पहले ही वर्ष में मध्य प्रदेश के उज्जवल भविष्य की मजबूत नींव स्थापित कर ली है.

उन्होंने बताया कि जब मुझे मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण प्राप्त हुआ तो मेरे मन में सागर में बिताए मेरे बचपन के दिन याद आ गए. यहां की अनेक स्मृतियां मेरे मन में हैं, आज वे सारी यादें ताजा हो गई. मैं अपने पैतृक स्थान पर आया हूं. सागर मेरे लिए केवल एक शहर नहीं, बल्कि मेरे जीवन का एक अविभाज्य हिस्सा है. मेरे पिताजी यहां म्हार रेजीमेंट में पदस्थ थे और उस दौरान उनकी पोस्टिंग सागर में थी. इस भूमि से मेरा अटूट रिश्ता रहेगा. आज पूरे देश में डबल इंजन की सरकार है, जो बहुत तेजी से विकास कर रही है.

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सागर के गौरव दिवस उपलक्ष्य पर यहां दो मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति सागर के गौरव को और बढ़ा रही है. इस भूमि के सच्चे सपूत डॉ. सर श्री हरिसिंह गौर का योगदान इस क्षण को और अधिक महत्वपूर्ण बना देता है. यह उनके योगदान और गौरवशाली इतिहास को याद करने का पल है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 24 लाख से अधिक लाडली बहनों को 26 करोड़ से अधिक की राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की. लाखा बंजारा झील के जीर्णोंद्धार एवं पुनर्विकास कार्यों, लाखा बंजारा की प्रतिमा, स्मार्ट सिटी गवर्नेंस, नगर पालिक निगम कार्यालय एवं दो ज़ोनल सेंटर का लोकार्पण किया. साथ ही जिला चिकित्सालय सागर में निर्माणाधीन 100 बेड अस्पताल सहित अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया.

एबीएम/