‘महिला सम्मान योजना’ का लाभ लेने के लिए शाहदरा में महिलाओं ने कराया पंजीकरण

शाहदरा, 23 दिसंबर . दिल्ली सरकार ने सोमवार से ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शाहदरा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के द्वारा कैंप लगाया गया. जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने ‘महिला सम्मान योजना’ का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया. कुछ महिलाओं से ने बातचीत की.

पुष्पा शर्मा ने कहा कि यह अच्छी योजना है. सरकार गरीबों के बारे में सोच रही है. मैंने पंजीकरण करा लिया है. संजीवनी योजना के लिए भी पंजीकरण कराएंगे. सुषमा श्रीवास्तव ने कहा कि अच्छी योजना है. मैंने पंजीकरण करा लिया है. जब बैंक खाते में पैसे आएंगे, तब पता चलेगा कि क्या लाभ मिला. शांति ने कहा कि बहुत अच्छी योजना है. घर के अन्य सदस्यों ने पंजीकरण कराया है. सीमा ने कहा कि केजरीवाल ने महिलाओं के बारे में सोचा है. बुजुर्गों के लिए भी अच्छी योजना लेकर आए हैं. निर्मल ने बताया कि महिलाओं के लिए बहुत अच्छी योजना है. पूनम ने कहा कि जो भी हो रहा है, अच्छा हो रहा है. देखते हैं कि बैंक में कब पैसे आएंगे. आशा ने कहा कि केजरीवाल ने बहुत अच्छा किया है. जो महिलाएं घर में रहती हैं, उन्हें फायदा होगा.

शाहदरा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि आज यह अभियान शुरू किया गया है. यह बड़ी बात है कि दो करोड़ की आबादी वाली दिल्ली में 50 लाख से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ होगा. महिलाओं के पंजीकरण के साथ उन्हें कार्ड भी दिया जा रहा है. चुनाव के बाद उनके बैंक खाते में पैसे भी डाले जाएंगे. बजट की चिंता भाजपा न करे. क्योंकि, यह बड़ा प्रोजेक्ट है और अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए व्यवस्था कर रखी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार आज से संजीवनी योजना के तहत भी पंजीकरण शुरू कर चुकी है. इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का फ्री में इलाज होगा.

डीकेएम/