नोएडा : दो शातिर चोर गिरफ्तार, 7.72 लाख नकद, पांच लाख की ज्वेलरी बरामद

नोएडा, 23 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के नोएडा के बंद घरों में घुसकर चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से सात लाख 72 हजार रुपये नकद और करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जितेंद्र और राजेश के रूप में हुई है. वे पहले घरों की रेकी करते थे. इसके बाद मास्टर चाभी से घरों में बंद लॉक खोलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. साथ ही ये किसको माल बेचते थे और कितने लोग इस गिरोह में हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि नोएडा में 16 दिसंबर को जागृति अपार्टमेंट सेक्टर-71 और 18 दिसंबर को गली नंबर-7 ममूरा सेक्टर-66 में घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से दोनों बदमाशों की पहचान की गई. इसके बाद सर्विलांस टीम और मुखबिर को एक्टिव किया गया. दोनों बदमाशों को गढ़ गोल चक्कर के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया.

एडीसीपी ने बताया कि ये दोनों अपने वाहनों के नंबर प्लेट उतारकर रेकी करते थे. इसके बाद बंद पड़े घरों में मास्टर-की की मदद से ताला खोलकर या तोड़कर घरों से कीमती सामान और पैसा तथा ज्वेलरी आदि चोरी करते थे. चोरी करने के बाद कुछ दूर जाकर अपने वाहन पर नंबर प्लेट लगाकर भाग जाते थे.

दोनों बदमाश अपने साथियों के साथ गोपनीय रूप से बंद पड़े मकान में चोरी के जेवरात को तुरंत केमिकल से साफ कर उस पर लगे होलोग्राम को हटा देते थे. इसके बाद उन जेवरात को बेच देते थे. केमिकल से जेवरात को इसलिए साफ किया जाता था ताकि उसकी पहचान न की जा सके. वे दिल्ली, गाजियाबाद और अन्य शहरों में भी बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

उनके पास से पुलिस ने 7,72,000 रुपये नकद, सोने और चांदी के कई गहने, एक चाकू और घटना में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद की है.

पीकेटी/एकेजे