कार्डिनल बनाए जाने पर जॉर्ज जैकब कूवाकड ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से की मुलाकात

नई दिल्ली, 23 दिसंबर . पोप फ्रांसिस द्वारा पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाए जाने पर जॉर्ज जैकब कूवाकड ने सोमवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की. इस संबंध में उन्होंने से खास बातचीत की.

जॉर्ज जैकब कूवाकड ने कहा, “आज सुबह मुझे एक अद्भुत अवसर प्राप्त हुआ, इससे मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मुझे एल्बरी स्ट्रीट पर एक कार्ड मिला, जिसमें मुझे कार्डिनल बनाए जाने का संदेश था, जो मेरे लिए बहुत मायने रखता था. यह दिन पारिवारिक क्षण भी था, क्योंकि मुझे अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.”

बता दें कि हर देश में कार्डिनल बनाए जाते हैं, जो पोप को चुनने के लिए वोटिंग करते हैं. भारत में जार्ज जैकब कूवाकड को कार्डिनल के लिए चुना गया है.

इससे पहले 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 वर्षीय पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकड को पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल बनाए जाने पर बधाई दी थी.

उन्होंने इस संबंध में एक्स हैंडल पर किए अपने पोस्ट में कहा था, “यह भारत के लिए बड़े गर्व और खुशी की बात है.”

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “पोप फ्रांसिस द्वारा जॉर्ज जैकब कूवाकाड को पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाए जाने पर प्रसन्नता हुई.”

उन्होंने कहा था, “जॉर्ज कार्डिनल कूवाकड ने प्रभु यीशु मसीह के प्रबल अनुयायी के रूप में अपना जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.”

बता दें कि प्रसिद्ध सेंट पीटर्स बेसिलिका में आयोजित इस समारोह में दुनिया भर के पादरी और गणमान्य लोगों ने भाग लिया था और विभिन्न देशों के 21 नए कार्डिनलों को शामिल किया गया था.

केरल के चंगनास्सेरी आर्चडायोसिस से आने वाले कार्डिनल कूवाकड की नियुक्ति से भारतीय कार्डिनल्स की कुल संख्या छह हो गई है, जिससे वेटिकन में देश का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा.

केरल से बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग कूवाकड के कार्डिनल पद पर पदोन्नति देखने के लिए वेटिकन सिटी पहुंचे थे.

वर्तमान में वेटिकन में रहने वाले कूवाकड पोप फ्रांसिस के अंतरराष्ट्रीय यात्रा कार्यक्रम का आयोजन करते हैं.

एसएचके/