जयंती पर पिता को याद कर भावुक हुए अनिल कपूर

मुंबई, 23 दिसंबर . फिल्म जगत के सफल अभिनेता अनिल कपूर ने सोमवार को अपने दिवंगत पिता सुरिंदर कपूर को 99वीं जयंती पर याद किया. उन्होंने कहा कि उनकी सादगी, ईमानदारी और खुशी ने न केवल उन्हें परिभाषित किया, बल्कि, उनके जीवन को अर्थ दिया.

सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर पिता सुरिंदर कपूर की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पिता के साथ राज कपूर, आरडी बर्मन, शशि कपूर और परवीन बॉबी समेत अन्य दिग्गज सितारे भी हैं.

शेयर की गई तस्वीर के साथ अभिनेता ने एक भावपूर्ण नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा, “आज पिता का 99वां जन्मदिन मना रहा हूं. उनकी सादगी, ईमानदारी और खुशी ने न केवल उन्हें परिभाषित किया, बल्कि हम सभी के जीवन को अर्थ दिया.”

अभिनेता ने कहा, “उनकी उपस्थिति बहुत आकर्षक थी. मैं उन्हें बहुत याद करता हूं, उनकी यादें और सबक हर दिन मेरा मार्गदर्शन करते हैं, मेरे जीवन को शक्ति और गर्मजोशी से भरते हैं. यह एक ऐसे असाधारण व्यक्ति की विरासत है, जो हमेशा मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रहेगी.”

अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर का सितंबर 2011 में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता संजय कपूर दोनों अनिल कपूर के भाई हैं.

अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1950 में की थी. सुरिंदर कपूर को 2009 में दादा साहब फाल्के अकादमी ने श्री एलवी प्रसाद फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था.

निर्माता के रूप में हिंदी में उनकी पहली सफल फिल्म के. शंकर निर्देशित ‘शहजादा’ थी. यह फिल्म 1963 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘इधु साथियाम’ की रीमेक थी.

‘शहजादा’ के बाद सुरिंदर कपूर ने 1980 ‘हम पांच’, ‘वो सात दिन’, ‘लोफर’, ‘जुदाई’, ‘सिर्फ तुम’, ‘हमारा दिल आपके पास है’ और ‘पुकार’ जैसी फिल्में बनाई.

वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर ‘सूबेदार’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. पूर्व सैनिक और उसकी बेटी पर आधारित फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं और निर्माता विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और त्रिवेणी हैं. फिल्म में अनिल कपूर की बेटी के रूप में राधिका मदान नजर आएंगी.

इसके अलावा अनिल कपूर के पास ‘वॉर 2’ है, जिसमें वह ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. अनिल कपूर जल्द ही ‘अल्फा’ में भी नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और अभिनेत्री शरवरी वाघ भी अहम रोल में हैं.

एमटी/एबीएम