इटावा, 23 दिसंबर . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के इटावा में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने हर जगह मंदिर या अन्य जगह खुदाई पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोग एक दिन “खोदते-खोदते अपनी सरकार खोद देंगे”.
सपा मुखिया ने यहां पत्रकारों से बातचीत में संभल में मंदिर मिलने पर कहा, “ये ऐसे ही खोदते रहेंगे और खोदते-खोदते एक दिन अपनी सरकार को खोद देंगे. ये मठ विधान पर चलने वाले लोग हैं. सरकार हटेगी तभी आवारा पशु हट पाएंगे. ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ वाले अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाए.”
उन्होंने बाराबंकी के सपा विधायक द्वारा भाजपा को हिन्दू आतंकवादी कहे जाने वाले बयान पर कहा कि जो लोग नफरत फैलाते हैं, लोगों को मारते हैं, सड़क पर नंगा कर देते हैं, उन्हें क्या कहा जाए.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान को राजनीति से प्रेरित बताते हुए उन्होंने कहा कि यह भाजपा की अंडरग्राउंड विचारधारा है. उन्होंने कहा कि अगर मोहन भागवत मुख्यमंत्री को एक फोन कर दें तो सारे सर्वे और सारे विवाद बंद हो जाएंगे. ये बयान राजनीतिक लाभ के लिए दिए जा रहे हैं.
उन्होंने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर भी भाजपा को घेरा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब पूजनीय हैं. भाजपा के सभी नेताओं को माफी मांगनी चाहिए. प्रदेश में सारे गलत काम, जमीन पर कब्जे भाजपा के लोग कर रहे हैं. जगह-जगह लूट और डकैती हो रही है. यह सरकार संविधान के रास्ते पर नहीं चल रही. बैंक के लॉकर लूटे जा रहे हैं.
–
विकेटी/एकेजे