महाराष्ट्र के पुणे में भीषण हादसा, डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला

पुणे, 23 दिसंबर . महाराष्ट्र के पुणे में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला दिया. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

यह घटना पुणे के वाघोली के केसनंद फाटा में रविवार को देर रात 12.30 बजे के आसपास हुई. हादसे में घायल सभी लोग मजदूर बताए जा रहे हैं. ये लोग रविवार रात को ही काम के सिलसिले में अमरावती से पुणे आए थे. यह घटना वाघोली के केसनंद नाके पर पुलिस स्टेशन के सामने हुई. हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के वक्त फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे और कई अन्य लोग फुटपाथ के किनारे एक झोपड़ी में सो रहे थे. इसी दौरान भारी भरकम डंपर फुटपाथ पर चढ़ गया और वहां सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग पीड़ितों को बचाने के लिए दौड़े. इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने डंपर के ड्राइवर को हिरासत में लिया है. मोटर व्हीकल्स एक्ट (एमवीए) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत ड्राइवर पर केस दर्ज किया गया है.

बात दें, इससे पहले भी इसी महीने में महाराष्ट्र के पुणे में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यह घटना पुणे के इंदापुर तहसील में हुई थी, जहां बारामती से भिगवान जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 4 लोग सवार थे.

पीएसके/एएस