अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी से की संगीतकार आरडी बर्मन की तुलना

मुंबई, 22 दिसंबर . कभी बॉलीवुड आइकन शाहरुख खान की आवाज बनने वाले लोकप्रिय पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य विवादित
बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है. अभिजीत ने महात्मा गांधी की तुलना संगीतकार आरडी बर्मन से कर डाली है.

गायक ने शुभंकर मिश्रा को उनके पॉडकास्ट पर बताया, “संगीतकार आर. डी. बर्मन महात्मा गांधी से बड़े थे. जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे, वैसे ही आर. डी. बर्मन संगीत की दुनिया में राष्ट्रपिता थे.”

वह बस यहां ही नहीं रुके. उन्‍होंने बापू को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताया.

उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी भारत के नहीं बल्कि पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे. भारत पहले से ही अस्तित्व में था, पाकिस्तान बाद में भारत से अलग हुआ. गांधी को गलती से भारत का राष्ट्रपिता कहा जाता है. पाकिस्तान के अस्तित्व के पीछे वही जिम्मेदार थे.”

अभिजीत भट्टाचार्य को आरडी बर्मन ने एक बंगाली फिल्म में दिग्गज गायिका आशा भोसले के साथ युगल गीत के साथ लॉन्च किया था. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में आरडी बर्मन के साथ एक गायक के रूप में स्टेज शो किए. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, विजय आनंद, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, सैफ अली खान, सनी देओल, संजय दत्त, गोविंदा, अक्षय खन्ना, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, चंद्रचूड़ सिंह, बॉबी देओल, जितेंद्र कुमार और जिमी शेरगिल जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं के लिए गाने गाए हैं.

1992 में ‘खिलाड़ी’ आई, जिसमें उन्होंने जतिन-ललित द्वारा रचित ‘वादा रहा सनम’, ‘खुद को क्या समझती है’, ‘क्या खबर थी जाना’ जैसे गाने गाए, इसके बाद उन्होंने 90 के दशक में कई बड़े हिट गाने दिए.

एमकेएस/केआर