नई दिल्ली, 21 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सनातन धर्म ही राष्ट्रीय धर्म वाले बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि वो राष्ट्र धर्म नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, “ये लोग पहले हिंदुत्व की बात करते हैं, जिसमें पहले मुस्लिम और ईसाई को बाहर निकाला. पहले अन्य धर्मों को एक साथ लाने की मंशा थी, लेकिन अब ये बाकी जो अन्य धर्म हैं, उन्हें भी बाहर निकाल रहें हैंं. ये आरएसएस की विचारधारा है, जिसको आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. अब साबित होता है कि वो संविधान को नहीं मानने वाले लोग हैं, संविधान के खिलाफ हैं.
महाराष्ट्र के मंदिर ट्रस्ट की बैठक 25 और 26 दिसंबर को शिरडी में आयोजित होने और हजारों हिंदू मंदिरों के ट्रस्टी और प्रतिनिधियों के बैठक में शामिल होकर सनातन मंदिर बोर्ड बनाने की मांग करने के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, यह एक कट्टरपंथी सोच है, जो हिंदू धर्म का आधार नहीं है. आज वह हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है, योगी एक साधु होता है, यह भागवत गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है. वे लोग भगवान कृष्ण के विचार के खिलाफ कार्य कर रहे हैं. वो हिंदू धर्म को बदनाम करने का काम कर रहे हैं.
पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के मंदिर पर हमला पर सचिन सावंत ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, भारत कितना महान है, अन्य देशों की तुलना में, यह लोगों को सोचने की जरूरत है. बांग्लादेश में जो रहा है, वो बहुत ही गंभीर है. इस पर विचार करने की जरूरत है. सरकार और पीएम मोदी क्या कर रहे हैं? हमारा सवाल है कि जैसे यह हिंदुत्व की बात करते हैं, आज इस पर चुप क्यों हैं?
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अवैध बांग्लादेशियों के लिए मुंबई में डिटेंशन सेंटर बनाए जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, बांग्लादेशियों को बाहर निकालने के लिए किसने रोका है? मुंबई के मालवणी में बीजेपी का एक पदाधिकारी बांग्लादेशी था, बीजेपी खुद बांग्लादेशियों को रोक रही है और आज ये सिर्फ दिखावा कर रहे हैं. उन्हें कोई काम नहीं है और सिर्फ बांग्लादेशी, हिंदू-मुसलमान का मुद्दा निकालते हैं. जब तक लोगों में नफरत नहीं फैलेगी, तब तक बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी, इसलिए ये नफरत फैलाने का काम करते रहते हैं.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अर्बन नक्सल संगठन के लोग शामिल थे, फडणवीस के इस बयान पर सावंत ने कहा, देवेंद्र फडणवीस कोर्ट से बड़े हो गए हैं, 10 सालों से किसकी सत्ता है, केंद्र और राज्य में बीजेपी की सत्ता है. उनको जांच करने के लिए किसने रोका था? ऐसा बयान सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए है और कुछ नहीं.
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान घायल सांसदों को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने और इसे क्राइम ब्रांच को दिए जाने पर उन्होंने कहा, यह सिर्फ डराने के लिए कर रहे हैं, ये राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कर विपक्ष को डराना चाहते हैं. सत्ता में आप हैं और आप ही प्रदर्शन कर रहे थे. आंदोलन करना विपक्ष का काम है, गुंडागर्दी का माहौल भाजपा वाले तैयार कर रहे हैं.
–
एससीएच/