नई दिल्ली, 21 दिसंबर . भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को जोरदार हमला किया. मनोज तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल अवैध घुसपैठियों के साथ ही साथ एआई के दम पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. एआई टूल खतरनाक है. आम आदमी पार्टी के लोग खुद कहें कि अवैध घुसपैठियों का वोट कटना चाहिए. चुनाव से पहले वोट काटना और जोड़ना एक प्रकिया है. अगर किसी सही व्यक्ति का वोट कट गया है, तो हम दिल्ली के लोगों से अपील करते हैं कि वह भाजपा के कार्यालय में आएं हम दो दिन में उनके वोट को जोड़ने की व्यवस्था करा देंगे.
आम आदमी पार्टी तो भाजपा समर्थित मोहल्लों में वोट कटवाने का काम कर चुकी है. इस आड़ में अवैध घुसपैठियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. हम अवैध घुसपैठियों का वोट बनने नहीं देंगे. जिसका वोट बन गया है उसे कटवाकर रहेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मनोज तिवारी ने कहा है कि लोगों से जो सुझाव मांगे गए थे, उसी के आधार पर हम दिल्ली का घोषणा पत्र लाएंगे.
केजरीवाल पर ईडी द्वारा मुकदमा चलाए जाने की अनुमति देने पर मनोज तिवारी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल पर ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है. जब वह दोषी पाए गए तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा. जांच में अगर कोई सबूत नहीं पाया गया तो बरी भी हो सकते हैं, लेकिन जांच होना जरूरी है और केस चलना भी जरूरी है.
स्कूलों में रोहिंग्या, बांग्लादेशी बच्चों की पहचान को लेकर जारी आदेश पर मनोज तिवारी ने कहा है कि रोहिंग्या बच्चों की पहचान की जानी चाहिए. घुसपैठ करने वालों के लिए अगर कोई विधायक या कोई नेता या फिर किसी अधिकारी ने अगर उनको यहां का नागरिक बताया है, तो उसका वोट कट जाएगा अगर किसी का गलत तरीके से वोट कटा है, तो दोबारा बन जाएगा.
अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप पर मनोज तिवारी ने कहा है कि केजरीवाल 10 साल से क्या कर रहे थे. अब उनके जाने का समय आया है, तो वह इसकी शुरुआत कर रहे हैं. दिल्ली की जनता ने ठान लिया है कि केजरीवाल को अब दिल्ली से हटाना है.
–
डीकेएम/