नई दिल्ली, 21 दिसंबर . संसद परिसर में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसदों के घायल होने और इसको लेकर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज कराने के मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने शनिवार को से बात की. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी की सोच गुंडों वाली है.
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “राहुल गांधी ने संसद के अंदर गुंडागर्दी दिखाई. उन्होंने 70 साल के बुजुर्ग संसद सदस्य प्रताप सारंगी को धक्का दिया. इससे उनके सिर से खून निकला. इन सब पर माफी मांगने के बजाय कांग्रेस पार्टी और हिंसात्मक होती जा रही है.”
कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनको पागल कुत्ते ने काट लिया है. इस पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “कांग्रेस पार्टी की सोच हिंसात्मक है. प्रियंक खड़गे का बयान राहुल गांधी की सोच को दर्शाता हैं. वहीं राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. कुछ समय पहले कह रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डंडे से पीटना चाहिए. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की सोच गुंडों वाली है.”
उन्होंने कहा, प्रियांक खड़गे का बयान अपने आका राहुल गांधी को खुश करने वाला बयान है. इससे साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी में कोई मोहब्बत की दुकान नहीं सिर्फ गुंडों की दुकान है, जो हिंसा भड़काने का प्रयास कर रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे भी दो दिन पहले यही कह रहे थे कि देश में आग लग जाएगी.
उन्होंने कहा, देश का विकास एक गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं, वहींं, हिंसा फैलाना अपने विरोधियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना, गुंडों जैसी प्रवृत्ति का प्रयोग करना, राहुल गांधी करते हैं. इसी कारण उनकी कांग्रेस गुंडों की दुकान हो गई है.
–
एससीएच/