बीजिंग, 21 दिसंबर . “हार्मनी मिशन-2024” को अंजाम देने वाला चीनी नौसेना के अस्पताल जहाज “पीस आर्क” ने 21 दिसंबर को सुबह लगभग 10 बजे श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह पर पहुंचकर सात दिवसीय सद्भावना यात्रा शुरू की.
साल 2017 में अपनी यात्रा के बाद अस्पताल जहाज “पीस आर्क” की श्रीलंका की यह दूसरी यात्रा है.
आगमन के दिन, श्रीलंका ने घाट पर एक स्वागत समारोह आयोजित किया. स्वागत करने वाली भीड़ ने दोनों देशों के राष्ट्रीय झंडे लहराए और “पीस आर्क” की दोबारा यात्रा के लिए गर्मजोशी से स्वागत किया. श्रीलंकाई प्रतिनिधियों, श्रीलंका में चीनी दूतावास के कर्मचारियों, चीनी वित्त पोषित संस्थानों के कर्मचारी प्रतिनिधियों और विदेशी चीनियों ने घाट पर उनका स्वागत किया.
यात्रा के दौरान, “पीस आर्क” अस्पताल जहाज चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने और विविध सैन्य चिकित्सा आदान-प्रदान करने के लिए मुख्य मंच का उपयोग करेगा. इसके अलावा, मिशन के अधिकारी और सैनिक श्रीलंकाई नौसेना के अधिकारियों और सैनिकों के साथ कई सांस्कृतिक आदान-प्रदान गतिविधियां भी करेंगे.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एकेजे/