बीजिंग, 21 दिसंबर . चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन से 19 दिसंबर को मिली खबर के अनुसार, नवंबर में राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन परिवहन उत्पादन कुल मिलाकर स्थिर रहा. यात्री और कार्गो परिवहन दोनों ने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में दहाई अंकों में वृद्धि दर हासिल की. एक ही महीने में अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर यात्री संख्या में 2019 की समान अवधि की तुलना में लगातार पांचवें महीने 90 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.
आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन का कुल परिवहन कारोबार 12 अरब 25 करोड़ टन-किलोमीटर था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 20.5 प्रतिशत की वृद्धि और 2019 की इसी अवधि की तुलना में 14.3 प्रतिशत की वृद्धि है. यात्री परिवहन के मामले में, घरेलू एयरलाइनों ने पांच करोड़ 64 लाख 34 हजार यात्रियों को सेवाएं दीं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 15.2 फीसदी की वृद्धि है. माल ढुलाई के मामले में, नवंबर में आठ लाख 37 हजार टन कार्गो और मेल का परिवहन किया गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 16.6 फीसदी की वृद्धि है.
इस साल के पहले 11 महीनों में, देशभर में नागरिक उड्डयन का कुल परिवहन कारोबार एक खरब 36 अरब नौ करोड़ टन-किलोमीटर था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 25.9 प्रतिशत की वृद्धि है. उनमें से, अंतर्राष्ट्रीय मार्गों का पैमाना 2019 में इसी अवधि के 87.3 प्रतिशत तक ठीक हो गया है.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
एकेजे/