नई दिल्ली, 21 दिसंबर . ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा पर पूर्वांचलियों का अपमान करने के आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल क्षेत्रवादी राजनीति कर जनता के बीच जहर बोने का काम कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल के भाजपा पर पूर्वांचलियों का अपमान करने के आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने से बात करते हुए कहा, “500 रुपये में बस और ट्रेन पकड़कर दिल्ली आने वाले बिहारी, जो यहां 5-5 लाख का फ्री इलाज कराते हैं और दिल्ली के अस्पतालों में भीड़ बढ़ाते हैं, यह सब अरविंद केजरीवाल ने कहा था. उन्होंने पूर्वांचली भाई-बहनों को गाली देने का काम किया था. दिल्ली में पूर्वांचल, बंगाल, केरल, तमिलनाडु और ओडिशा जैसे सभी प्रांतों के लोग रहते हैं. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को क्षेत्रवादी राजनीति करके जनता के बीच में जहर बोने का काम करने दो, क्योंकि यह उनका स्वभाव है.
‘आप’ के पूर्व विधायक सुखवीर सिंह दलाल एवं दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के छह बार के सदस्य सरदार बलबीर सिंह के शनिवार को भाजपा ज्वाइन करने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा, ” दोनों शिक्षाविद हैं. सुखबीर सिंह दलाल ने बताया है कि पांच साल विधायक रहने के बावजूद वह गांव-देहात के लिए कुछ काम नहीं कर पाए, क्योंकि अरविंद केजरीवाल की सरकार गांवों की दुश्मन है. सरदार बलबीर सिंह, जो दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य और सिख समाज में बड़ा नाम हैं. दोनों सामाजिक आदमी हैं और दोनों के भाजपा में आने से दिल्ली में पार्टी को फायदा होगा.”
दिल्ली के स्कूलों में बांग्लादेशी बच्चों की पहचान के लिए बर्थ सर्टिफिकेट चेक करने के आदेश पर सचदेवा ने कहा, “दिल्ली में जिस तरह से अवैध घुसपैठिए घुसपैठ कर रहे हैं, यहां की सुरक्षा के लिए ख़तरा है. अभी हमने ख़ुलासा किया था कि कैसे दिल्ली सरकार नकली सर्टिफिकेट बना रही है, अवैध आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं. ऐसे में यह भी संभव हो सकता है कि वो अवैध बर्थ सर्टिफिकेट बना रहे हों. ऐसे में अगर इसकी जांच की जाएगी, तो हम उसका स्वागत करेंगे.”
दिल्ली एलजी द्वारा एक्साइज पॉलिसी केस में ईडी को अरविंद केजरीवाल के ऊपर केस दर्ज करने की इजाज़त देने पर सचदेवा ने कहा, “सत्य की हमेशा जीत होती है, ये तो होना ही था. शराब घोटाला दिल्ली का वो कलंक है, जो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के माथे पर लगाया है. उन्होंने दिल्ली को बर्बाद और लूटने का षड़यंत्र रचा था, वहीं शराब घोटाले से दलाली और कमीशन खाने का काम किया, इसके लिए उनको जेल भी जाना पड़ा था. केस अभी चल रहा है और वो जमानत पर बाहर हैं. केजरीवाल को समझना चाहिए कि जमानत पर जेल से बाहर आया आरोपी दोषमुक्त नहीं होता. जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी, वो लोग सलाखों के पीछे होंगे.”
–
एससीएच/