दिल्ली की जनता आप पार्टी के झूठे वादों से थक गई: बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली, 21 दिसंबर . दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. राजनीतिक दलों के नेताओं ने दिल्ली की जनता को लुभाना शुरू कर दिया. ऐसे में केजरीवाल ने दलित छात्र को विदेश में फ्री पढ़ाई के लिए ‘डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप योजना’ की घोषणा की है. इस घोषणा को लेकर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज शनिवार को करोल बाग पहुंची और यहां पर पर्चे बांटे और लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं आज करोल बाग विधानसभा पहुंची हूं. भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है. हम दिल्ली की जनता के बीच में पहुंचे हैं. वैन में एक वीडियो चलाया जा रहा है जिसमें आम आदमी पार्टी के कुशासन का सच उजागर किया जा रहा है. हम लोग करोल बाग के लोगों, व्यापारियों और माता-बहनों के बीच जाकर पत्रक देकर सुझाव ले रहे हैं, ताकि लोकतांत्रिक तरीके से हमारे संकल्प पत्र बन सके. हमारा संकल्प पत्र दिल्ली की आकांक्षाओं को परिलक्षित करेगा. दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के टूटे हुए झूठे वादों का दक्ष सह-सह के थक गई है.

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि हम लोगों से मिले हैं, वे सबसे ज्यादा अपनी निराशा व्यक्त कर रहे हैं. लोग बोल रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एक दशक तक सत्ता भोगी है, लेकिन दायित्व नहीं पूरा किया. भाजपा के राज में हम सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली में लोगों को साफ हवा, साफ पानी और अच्छी सड़कें मिलें. दिल्ली में सड़कों की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. अरविंद केजरीवाल लंदन और पेरिस के दावे करते थे. उन्होंने सवाल किया है कि क्या आम आदमी पार्टी के एक दशक के राज में दिल्ली वर्ल्ड क्लास सिटी बन गई, ये उनका लंदन और पेरिस का मॉडल है, जहां पर सांसों में तो जहर घुला है और गड्ढों में सड़कें मिल रहे हैं. पीने को पानी नहीं है, जो पानी आ रहा है वो गंदा आ रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि इस बाद भी केजरीवाल का झूठ नहीं रूका है. अभी भी चुनावी जुमलों के तौर पर वह एक नई योजना घोषित कर देते हैं. मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि पैसा कहां है? आज उन्होंने एक और झूठी घोषणा कर दी है. ये स्कॉलरशिप का पैसा लाएंगे कहां लाएंगे. नवंबर 2024 में सीएम आतिशी ने केंद्र सरकार से साढ़े दस हजार करोड़ रुपये मांगे हैं.

इसके अलावा बांसुरी स्वराज ने कहा कि मैं दलित विरोध आम आदमी पार्टी सरकार से पूछना चाहती हूं कि किस मुंह से वे बाबा साहेब अंबेडकर जी का हवाला देते हैं. इनका एक भी मंत्री दलित नहीं है. आप पार्टी के राजकुमार आनंद इसी बात से विमुख होकर भाजपा में शामिल हुए थे.

एफजेड/