सीमांचल में गरीबी और पलायन बड़ी समस्या : तेजस्वी यादव

पटना, 21 दिसंबर . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि सीमांचल की हालत बहुत खराब है. यह पूरा इलाका पिछड़ा हुआ है, खासकर गरीबी और पलायन इस क्षेत्र की बड़ी समस्या है.

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को अपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के क्रम में कटिहार पहुंचे. वहां उन्होंने शराबबंदी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, “हम लोग चाहते हैं कि नशा मुक्त बिहार हो, लेकिन अगर कानून बना है तो उसमें संशोधन भी होना चाहिए.”

तेजस्वी ने कहा, “बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बाद भी शराब की होम डिलीवरी हो रही है. हम लोग चाहते हैं कि इस मामले में सभी लोगों को बुलाकर बैठक की जाए. सभी पार्टियों को बुलाया जाए और बैठक कराई जाए. इस मामले में चर्चा होनी चाहिए. सभी लोगों की राय के अनुसार इसमें परिवर्तन करना चाहिए.”

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे महिलाओं को समृद्ध बनाया जाएगा. आज महंगाई के कारण महिलाएं परेशान हैं. वह घर का खर्चा भी ठीक से नहीं चला पा रही हैं. उन्होंने इस क्रम में स्मार्ट मीटर को लेकर भी सरकार पर सियासी हमला बोला.

राजद नेता ने कहा कि आज बिहार में बिजली सबसे महंगी मिल रही है. स्मार्ट मीटर से लोग परेशान हैं. अनाप-शनाप बिल आ रहा है. हमारी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी.

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कल (शुक्रवार को) बिजनेस मीट था. वहां से भी मुख्यमंत्री गायब थे, मुख्यमंत्री एक शब्द नहीं बोल रहे हैं. पहली बार हुआ कि सदन का सत्र चला और मुख्यमंत्री एक शब्द नहीं बोले. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं चल रहा है, रिटायर्ड ऑफिसर के सहारे बिहार को चलाया जा रहा है.

एमएनपी/एकेजे