यूपी: संभल में दूसरे दिन पहुंची एएसआई की टीम

संभल, 21 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची. शनिवार को टीम सबसे पहले कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची. इसके बाद टीम ने मंदिर के पास स्थित कृष्ण कूप का निरीक्षण किया.

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी. यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है. जिसका काल निर्धारण होना है. वह कितना पुराना है. उसी का निरीक्षण किया है. टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं. यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है.

कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी. उन्होंने एक कुआं देखा. वह कोने पर है. टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली. मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है. एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है. जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है.

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी. इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया.

डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है. 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है. यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है. अगर आवश्यकता हुई तो टीम को फिर से बुलाया जा सकता है. अभी तक जो भी सर्वे टीम ने किया है, उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार होगी.

विकेटी/एएस