विश्व ध्यान दिवस आज, गुजरात में 40 जगह हुए शिविर आयोजित, लोग बोले – मौजूदा समय में ये जरूरी

अहमदाबाद, 21 दिसंबर . विश्व ध्यान दिवस के मौके पर शनिवार को अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी में ‘विश्व ध्यान दिवस’ शिविर का आयोजन किया गया. गुजरात के 40 जगहों पर विशेष शिविर का आयोजन गुजरात योग बोर्ड द्वारा किया गया है.

हिमालयन योगी शिवकृपा स्वामी ने शिविर में आए लोगों को ध्यान के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि किस तरह मौजूदा समय में ध्यान आपकी जिंदगी को सकारात्मक दिशा देने में अहम भूमिका निभा सकता है.

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ध्यान क्यों जरूरी है? आम लोगों को से इसी से अवगत कराने के लिए यूनाइटेड नेशन द्वारा आज (21 दिसंबर) के दिन को ‘ध्यान दिवस’ के रूप में घोषित किया गया.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से ‘विश्व योग दिवस’ की शुरुआत हुई और अब ‘विश्व ध्यान दिवस’ भी मनाया जाने लगा है.

शिविर में शामिल हुए लोगों ने से खास बातचीत की.

डॉ कमलेश्व ने से बातचीत में कहा, “मैं अहमदाबाद में डॉक्टर हूं और मैं समर्पण संस्थान से 20 साल से जुड़ा हुआ हूं. यह हमारे लिए खुशी की बात है कि शिवकृपा स्वामी जी पिछले 30 सालों से निशुल्क ध्यान करवा रहे हैं. इसको प्रचारित करने के लिए यूएन ने विश्व ध्यान दिवस की घोषणा की है. स्वामी जी ने आज हमें ध्यान के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने हमें ध्यान से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया. मैं कहूंगा कि यूएन ने इस दिशा में बेहतर कदम उठाया है, जिसकी तारीफ की जानी चाहिए.”

डॉ विपुल ने कहा, “यूएन ने विश्व ध्यान दिवस की घोषणा की है. मौजूदा समय में समाज को इसकी बहुत जरूरत है. आजकल हम देख रहे हैं कि मानसिक शांति को लेकर समाज में कई तरह की परेशानी पैदा हो रही है. ऐसी स्थिति में इस तरह के शिविर की बहुत जरूरत है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी व्यापक स्तर पर योग का प्रचार कर रहे हैं. योगी शिवकृपा स्वामी ने समाज में 30 सालों तक निशुल्क ध्यान बांटा है और अभी-भी बांट रहे हैं.”

एसएचके/केआर