जौनपुर, 21 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के जौनपुर और मथुरा में पुलिस और गो तस्करों के बीच शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात दो अलग-अलग मुठभेड़ में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
जौनपुर के थाना मछलीशहर और सुजानगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से गो तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था. पुलिस मुठभेड़ में एक तस्कर को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तस्कर के पास से एक बाइक, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
सीओ विवेक कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना मछलीशहर और सुजानगंज पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने संदेह होने पर उनका पीछा किया. इस दौरान उनकी घेराबंदी की गई. हालांकि, तभी उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. एक व्यक्ति पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा शख्स अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घायल व्यक्ति को हिरासत में लेकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, मथुरा में भी पुलिस की गो तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी है. इसके अलावा प्रदीप नाम का एक सिपाही भी घायल हो गया है. घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीओ संदीप सिंह ने कहा, “मामला थाना जैंत क्षेत्र के धौरेरा के जंगल का है. पुलिस ने एक अभियान के दौरान 25 हजार के इनामी तारीक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार किया गया बदमाश साल 2021 से फरार चल रहा था. फिलहाल घायल सिपाही और बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
–
एफएम/केआर