पटना, 20 दिसंबर . बिहार बिजनेस कनेक्ट को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने से बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति को बिहार को विकसित करने की है.
दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “प्रदेश बढ़ता बिहार, बदलता बिहार और विकसित बिहार की ओर कदम बढ़ा रहा है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के अंतर्गत पीएम मोदी और सीएम योगी की नीति बिहार को विकसित करने की है. उन्होंने कहा था कि जब तक बिहार विकसित नहीं होगा, देश पूरे तरीके से विकसित नहीं हो सकता.”
विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “सरकार के प्रयासों का परिणाम है कि बिहार में उद्योग के अनुकूल माहौल है. सरकार की बेहतर पॉलिसी है. इसके कारण कुशल कामगार, ऊर्जा और पानी के साथ-साथ सरकार की बेहतर सहयोग नीति काम कर रही है. इन वजहों से 1,80,000 करोड़ रुपये का निवेश होना बदलते बिहार का स्वरूप है.”
उन्होंने बताया, “बिहार भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त राज्य की ओर कदम बढ़ा रहा है. जिन लोगों के चेहरे देखकर निवेशक पलायन कर जाते थे या भागते थे. अब वैसे लोगों के लौटने की संभावना दूर-दूर तक नहीं है.”
उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी पटना में दो दिवसीय ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ की गुरुवार को शुरुआत हुई थी. बिजनेस कनेक्ट के पहले दिन देश के कई उद्योगपति पहुंचे और साथ ही स्टार्टअप करने वाले बिजनेसमैन भी शामिल हुए थे. बिजनेस कनेक्ट के पहले दिन 40 से अधिक कंपनियों ने आईटी क्षेत्र में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश की रुचि दिखाई थी.
‘बिहार आईटी नीति- 2024’ लागू होने के बाद से राज्य में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर की अधिक से अधिक कंपनियां निवेश को लेकर उत्साहित रही. गुरुवार को पहले दिन जय श्री टेक्नोलॉजीज (हेलोवेयर), सुपरसेवा, एक्सेल डॉट, एबीपीएल सहित कई कंपनियों ने आईटी विभाग के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
–
एससीएच/