गुरुग्राम, 20 दिसंबर . हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) चीफ ओमप्रकाश चौटाला के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. गुरुग्राम में अपने आवास पर 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. चौटाला के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई नेताओं ने दुख जताया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पर लिखा, “इनेलो सुप्रीमो एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उन्होंने प्रदेश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की.देश व हरियाणा प्रदेश की राजनीति के लिए यह अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें.”
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर लिखा, “हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में हमारे साथी रहे चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन का समाचार दुखद है. उनसे हमारे पारिवारिक संबंध रहे और अपने मुख्यमंत्रित्व काल में उन्होंने प्रदेश के विकास में काफी योगदान दिया. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. भगवान से प्रार्थना है कि दुःख की इस घड़ी में परिवारजनों को सम्बल प्रदान करें.”
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक्स पर लिखा, “हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवारजनों को दुःख सहने की शक्ति दे. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.”
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक्स पर लिखा, “हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि श्री ओमप्रकाश चौटाला जी की आत्मा को शांति दे एवं परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति दे.”
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एक्स पर लिखा, “हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन का दुखद समाचार मिला. यह सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि देश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों व समर्थकों को इस कठिन समय में धैर्य एवं शक्ति दें.”
–
पीएसके/केआर