केंद्र सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

चंडीगढ़, 19 दिसंबर . हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन पर गुरुवार को कहा कि सरकार से किसानों की बात सुनने की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में उठाया जाना चाहिए और अगर किसान चाहते हैं तो सरकार को इसका समाधान करना चाहिए. कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा. जो किसान नेता हैं, उनकी हालत गंभीर है. प्रजातंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. किसानों के जत्थे को रोका जा रहा है.

केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के भेजे गए ड्राफ्ट पर पूर्व सीएम ने कहा है कि किसानों की एक ही मांग है कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) दिया जाए. केंद्र सरकार हर बार यह कहती है कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे.

संसद भवन परिसर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों को धक्का-मुक्की वाले मामले पर पूर्व सीएम ने कहा है कि मुझे इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चोट आई है. कांग्रेस के सांसद भी पुलिस के पास एफआईआर के लिए गए हैं. मैं समझता हूं कि स्पीकर को पूरे मामले का संज्ञान लेना चाहिए.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ‘धन्यवाद रैली’ कर रहे हैं. इस पर पूर्व सीएम ने कहा कि अच्छी बात है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद वह ‘धन्यवाद रैली’ कर रहे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि उन्होंने जो वादे चुनाव के दौरान किए थे. उन वादों को वह पूरा करें.

नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मां कालका का आशीर्वाद लेकर आज कालका विधानसभा में हरियाणा धन्यवाद रैली में उपस्थित अपने परिवारजनों को संबोधित किया. यह रैली कालका के विकास का उत्सव है. कालका के अपने परिवारजनों को शीश नवाकर राम-राम कर उनका धन्यवाद किया. इस अवसर पर 25 करोड़ की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पिछले दो कार्यकाल में इस विधानसभा में लगभग 712 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य हमारी सरकार ने करवाए हैं. तीसरे कार्यकाल में हरियाणा के सिरमौर कालका के विकास में तीन गुना गति लाने का कार्य हमारी सरकार करेगी.”

डीकेएम/एकेजे