2024 में लॉन्च हुए इन स्टार्टअप कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों को किया मालामाल

नई दिल्ली, 19 दिसंबर . भारत में 2024 में बड़ी संख्या में कंपनियों द्वारा आईपीओ लॉन्च किए गए. इनमें से कई स्टार्टअप थे, जिनके आईपीओ ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है.

इंश्योरेंस स्टार्टअप गो डिजिट का आईपीओ मई 2024 में आया था. इस आईपीओ का साइज 2,614 करोड़ रुपये था. इसका प्राइस बैंड 258 रुपये से लेकर 272 रुपये था. 19 दिसंबर को शेयर 331 रुपये पर बंद हुआ. शेयर आईपीओ प्राइस से अब तक निवेशकों को करीब 21 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.

ऑफिस स्पेस स्टार्टअप औफिस स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ मई में आया था. इस आईपीओ का साइज 599 करोड़ रुपये था. इसका प्राइस बैंड 364 रुपये से लेकर 383 रुपये तय किया गया था. यह शेयर 432 रुपये पर लिस्ट हुआ था. 19 दिसंबर को शेयर 725 रुपये पर बंद हुआ था. अब तक शेयर निवेशकों को करीब 90 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.

ट्रैवल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाले स्टार्टअप इक्सिगो (एलई ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड) का आईपीओ इस साल जून में आया था. इस आईपीओ का इश्यू साइज 740 करोड़ रुपये था. इसका प्राइस बैंड 88 रुपये से लेकर 93 रुपये के बीच था. 19 दिसंबर को शेयर 158 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर अपने आईपीओ प्राइस से अब तक निवेशकों को 69 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ नवंबर में आया था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 259 रुपये से लेकर 273 रुपये प्रति शेयर था. इसका पब्लिक इश्यू का साइज 1,114 करोड़ रुपये था. यह पब्लिक इश्यू नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 280 रुपये में लिस्ट हुआ था. यह शेयर 19 दिसंबर को 498 रुपये पर बंद हुआ था. अब तक यह शेयर निवेशकों को 82 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है.

फर्स्टक्राई (ब्रेनबीज सॉल्यूशंस) का आईपीओ इस अगस्त में आया था. इसका प्राइसबैंड 440 रुपये से लेकर 465 रुपये था. इस पब्लिक इश्यू का साइज 4,193 करोड़ रुपये था. 19 दिसंबर को फर्स्टक्राई का शेयर 606 रुपये पर बंद हुआ. अब तक शेयर अपने निवेशकों को 30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

एबीएस/