नई दिल्ली, 19 दिसंबर . भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने गुरुवार को संसद भवन में हुई एक घटना के बाद अपने चोटिल साथियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. अपराजिता सारंगी ने बताया कि वह अस्पताल के अंदर मौजूद थीं और उन्होंने मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी का हालचाल लिया. उन्होंने बताया कि दोनों सांसदों की हालत नाजुक है. प्रताप सारंगी की आंखों के ऊपर गंभीर चोट आई है, मुकेश राजपूत की हालत भी गंभीर है.
अपराजिता सारंगी ने को बताया कि सांसद प्रताप सारंगी की लेफ्ट आइब्रो पर चोट आई है और उन पर दो टांके लगाए गए हैं. साथ ही, उनका ब्लड प्रेशर भी हाई था, जिसके कारण उनकी हालत अधिक गंभीर हो गई. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान ऐसी घटना हुई, जो नहीं होनी चाहिए थी. हम भी विरोध करते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जो आज हुआ है. कांग्रेस के नेताओं के आने के बाद यह घटना घटी, लेकिन ऐसा होना नहीं चाहिए था. हर विरोध प्रदर्शन में शालीनता होनी चाहिए.
अपराजिता सारंगी ने आगे कहा कि हर विरोध प्रदर्शन और संसद में होने वाली बहस में गरिमा और शालीनता बनाए रखनी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की हिंसा या विवाद न हो. उन्होंने यह कहा कि भाजपा ने भी अपना विरोध जताया है, लेकिन वह शांतिपूर्ण था.
बता दें कि भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गुरुवार को संसद भवन में सीढ़ियों से गिरकर चोटिल हो गए. सांसदों का आरोप है कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया, जिसके बाद वह गिर गए और घायल हो गए. इस घटना पर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चोटिल सांसदों का हालचाल भी जाना.
भाजपा सांसदों के साथ हुई धक्का-मुक्की की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और दोनों घायल सांसदों से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. पीएम मोदी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. पीएम मोदी के अलावा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी ने अस्पताल पहुंचकर भाजपा सांसद प्रताप सारंगी से मुलाकात की.
–
पीएसके/एएस