मुंबई नाव दुर्घटना: पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

नई दिल्ली, 18 दिसंबर . मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट अरब सागर में करंजा के उरण में पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. साथ ही पीएम मोदी ने इस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र ने मुंबई में नाव दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”

इससे पहले एक पोस्ट में पीएम मोदी ने मुंबई में नाव दुर्घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हों. प्रभावित लोगों को प्रशासन द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है.

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि मुंबई के बुचर द्वीप पर दोपहर बाद करीब 3:55 बजे ‘नीलकमल’ नाम की नाव हादसे का शिकार हो गई. शाम 7:30 बजे तक की जानकारी के अनुसार, हादसे में 101 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और 13 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 10 नागरिक और 3 नौसेना के जवान हैं. दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें नौसेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “11 क्राफ्ट और 4 हेलीकॉप्टर की मदद से नौसेना, तटरक्षक और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया है. लापता लोगों के बारे में अंतिम जानकारी गुरुवार सुबह मिलेगी. शोक संतप्त परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. पूरी घटना की जांच पुलिस और नौसेना द्वारा की जाएगी.”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, येलोगेट पुलिस स्टेशन की तीन बोट और स्थानीय मछुआरों की मदद से घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान जारी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केसी वेणुगोपाल ने भी मुंबई नाव दुर्घटना पर दुख जताया. राष्ट्रपति ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मुंबई तट पर यात्री नौका और भारतीय नौसेना की एक क्राफ्ट बोट के बीच हुई दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. मैं बचाव और राहत कार्यों की शीघ्र सफलता और बचे हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

वहीं केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मुंबई तट पर हुए इस भयावह हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. मैं इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

एफजेड/