मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट पलटी, एक की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई, 18 दिसंबर . मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही बोट करंजा के उरण में पलट गई. इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि नीलकमल नाम की बोट में 30 यात्री सवार थे. हालांकि, अब तक बोट पर सवार यात्रियों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है. नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, येलोगेट पुलिस स्टेशन की 3 बोट और स्थानीय मछुआरों की मदद से घटनास्थल पर बचाव और राहत अभियान जारी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 25 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. नौसेना द्वारा तटरक्षक बल और मरीन पुलिस के साथ मिलकर बचाव प्रयास शुरू किया गया है. नौसेना की 11 नावें, समुद्री पुलिस की 3 नावें और तटरक्षक बल की 1 नाव क्षेत्र में हैं. इसके अलावा चार हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद हैं.

हादसे की वजह भी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. प्रशासन और बचाव दल इस मामले में तेजी से काम कर रहा है. यात्रियों को सुरक्षित निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. गोताखोरों को भी समुद्र में उतारा गया है.

घटना की वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बोट धीरे-धीरे पानी में डूब रही है. लोगों को लाइफ जैकेट पहनाकर दूसरी नावों में शिफ्ट किया जा रहा है.

एफजेड/