गाजियाबाद: लव जिहाद का शिकार लड़की की आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद, 18 दिसंबर . गाजियाबाद में पुलिस ने लव जिहाद का शिकार हुई लड़की के आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान फराज के रूप में हुई है. वह दिल्ली का रहने वाला है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी फराज पिछले चार पांच वर्षों से गाजियाबाद की एक युवती के संपर्क में था. उसने युवती को शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. इस दौरान आरोपी उसका शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण करता रहा.

फराज ने युवती को धर्मांतरण के लिए भी मजबूर किया. उसने युवती को मुस्लिम धर्म अपनाने और उसके रीति रिवाज सीखने के लिए कुरान व हदीस की किताबें भी दी थीं. उसने उसे नमाज भी पढ़ना सिखाया. जिस कारण युवती ने मुस्लिम धर्म अपना लिया. युवती ने नमाज पढ़ना शुरू कर दिया था. बेटी को नमाज पढ़ता देखा उसका बीमार पिता सदमे में आ गया. पिता के मना करने के बावजूद भी युवती फराज के प्यार में पूरी तरह से पागल थी.

फराज ने इसका फायदा उठाया. उसने दहेज के नाम पर समय-समय पर अपनी जरूरत व मजबूरी और कर्ज में फंसे होने की बात करके युवती से करीब 6 लाख 50 हजार रुपये भी लिये. उसने युवती को नशे की लत भी लगा दी. इस दौरान युवती गर्भवती भी हो गई, जिसके बाद उसका गर्भपात भी कराया.

घटना से कुछ दिन पहले आरोपी ने एक होटल में परिवार के साथ शादी करने के लिए बातचीत भी की थी. उसने शादी के लिए दहेज के रूप में रुपयों की मांग करते हुए युवती के हिस्से में आ रही करोड़ों की संपत्ति को अपने नाम कराने की भी बात की. इसके बाद युवती के परिजनों ने मना कर दिया, जिससे आहत होकर युवती आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गई. उसने खुद को आग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

एफजेड/