सीएमजी से बना ‘सौहार्द सहअस्तित्व का गीत’ कार्यक्रम प्रसारित होगा

बीजिंग, 18 दिसंबर . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और चीनी संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम ‘सौहार्द सहअस्तित्व का गीत’ सीएमजी के चतुर्मुखी चैनल पर प्रसारित होगा. परिचय के अनुसार इस कार्यक्रम का मुख्य विषय है, संगीत राष्ट्रीय सीमा पार करता है और संस्कृति आदान-प्रदान का सेतु स्थापित करता है.

इस कार्यक्रम में कलात्मक प्रदर्शन, स्थलों का दौरा और सांस्कृतिक अनुभव को जोड़कर क्लासिकल देशी-विदेशी गाने प्रस्तुत किए जाते हैं और सीमा, समय व संस्कृति पार करने वाले कलात्मक मिश्रण के शानदार दृश्य दिखाए जाएंगे, जो सौहार्द सहअस्तित्व दर्शाएगा और साबित करेगा कि विभिन्न संस्कृतियां आदान-प्रदान और पारस्परिक सीख से अधिक सुंदर है.

पहले अंक के कार्यक्रम में दर्शक दक्षिण पश्चिमी चीन के क्वीचो प्रांत में ग्रामीण फुटबॉल लीग की टीम और 15 देशों के 30 राजनयिकों के बीच अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैच, पेइचिंग में चीनी राष्ट्रीय संग्रहालय में पेरिस के नोट्रे-डेम की प्रदर्शनी और विभिन्न देशों के कलाकारों का प्रदर्शन देख सकेंगे.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/