नई दिल्ली, 18 दिसंबर . समाजवादी पार्टी के नेता राजीव कुमार राय ने बुधवार को विधानसभा में सपा के प्रदर्शन में कांग्रेस के शामिल नहीं होने और यूसीसी पर बयान दिया.
उन्होंने से बातचीत में विधानसभा में सपा के प्रदर्शन में कांग्रेस के शामिल नहीं होने पर कहा कि इस बारे में तो कांग्रेस के लोग ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर पाएंगे. हम इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर पाएंगे. हम विधानसभा से लेकर लोकसभा तक जनता के मुद्दों को लेकर पुरजोर तरीके से अपनी बात रख रहे हैं. हम जनता के मुद्दों को कल भी उठाते थे और आगे भी उठाते रहेंगे.
उन्होंने आगे कहा, “हम इस तानाशाह सरकार से लड़ते रहेंगे और जनता को हर कीमत पर न्याय दिलाकर रहेंगे. हमारा प्राथमिक उद्देश्य जनता को न्याय दिलाना है.”
उनसे जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा यूसीसी के संबंध में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि जब देश में यूसीसी लागू किया जाएगा, तब देखेंगे आगे क्या कदम उठाना हैं. फिलहाल, मैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.
उन्होंने आगे कहा, “मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम लोग तो शुरू से ही यूसीसी के खिलाफ रहे हैं. अब मामला संयुक्त जांच समिति में गया है, तो वहां पर अब हम खुलकर अपनी बात रखेंगे. फिलहाल, अभी तो मैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से बचूंगा.”
बता दें कि इससे पहले राजीव कुमार राय ने 17 दिसंबर को से बातचीत में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि हम इसके विरोध में हैं. यह संघीय ढांचे के खिलाफ है. हमारी पार्टी के सभी नेता इसके विरोध में हैं. यह सरकार द्वारा जारी किया गया तुगलकी फरमान है.
–
एसएचके/एएस