बीजिंग, 18 दिसंबर . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 17 दिसंबर को चीन के हाईनान प्रांत से आग्रह किया कि हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह को नए युग में चीन के खुलेपन को आगे बढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार बनाएं तथा चीनी आधुनिकीकरण का अपना अध्याय लिखने का प्रयास करें. शी ने हाईनान की सीपीसी प्रांतीय समिति तथा प्रांतीय सरकार की कार्य रिपोर्ट सुनने के बाद यह बात कही.
शी ने कहा कि हाईनान को सुधार तथा खुलेपन के पायलट क्षेत्र, राष्ट्रीय पारिस्थितिक सभ्यता के पायलट क्षेत्र, अंतरराष्ट्रीय पर्यटन तथा उपभोग केंद्र, राष्ट्रीय प्रमुख रणनीतिक सेवा गारंटी क्षेत्र के रूप में अपनी रणनीतिक स्थिति के व्यापक गहनीकरण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हाईनान की विशेषताओं और श्रेष्ठता के अनुरूप आधुनिक औद्योगिक प्रणाली का निर्माण करना आवश्यक है, तथा पर्यटन, आधुनिक सेवाओं, उच्च तकनीक और उष्णकटिबंधीय उच्च दक्षता वाली कृषि जैसे औद्योगिक श्रृंखलाओं को मजबूत और विस्तारित किया जाना चाहिए, ताकि उनके अनुकूलन और उन्नयन को बढ़ावा दिया जा सके.
प्रमुख क्षेत्रों में सुधारों को मजबूती से आगे बढ़ाने के महत्व पर जोर देते हुए, शी ने कहा कि हाईनान को मुक्त व्यापार बंदरगाह नीतियों और संस्थानों के व्यापक कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करना, खुलेपन की प्रगति और लय का समन्वय करना चाहिए.
उन्होंने जनता के बीच सांस्कृतिक साक्षरता को लगातार बढ़ावा देने और सामाजिक शिष्टाचार और सभ्यता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि ऐतिहासिक, क्रांतिकारी, समुद्री और लोक सांस्कृतिक संसाधनों का प्रभावी संरक्षण करना चाहिए.
उन्होंने जन जीवन की गारंटी और सामाजिक शासन को बढ़ाने के व्यापक प्रयासों को रेखांकित किया. साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक सेवा प्रणालियों को परिष्कृत करने, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा प्रणाली को बढ़ाने और प्रमुख समूहों के लिए रोजगार और उद्यमिता समर्थन को मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/