इंदौर, 18 दिसंबर . मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में किसानों ने चीनी लहसुन की आवक का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर आरोप लगाए.
किसानों का कहना है कि वर्तमान में लहसुन के कम दाम मिल रहे हैं, इससे किसानों में गुस्सा है. उन्होंने इंदौर की देवी अहिल्या बाई होलकर फल और सब्जी मंडी (चोइथराम मंडी) में हंगामा किया और प्रदर्शन करते हुए चीन से आ रहे लहसुन को बैन करने की मांग की.
किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी में लहसुन लेकर आ रहे हैं, उसके दाम कम मिल रहे हैं और चीन के लहसुन को बैन नहीं किया जा रहा है . प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी भी चोइथराम मंडी पहुंचे और किसानों के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
जीतू पटवारी ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो चुनाव के समय भाजपा को चीन से आने वाले सामान के बहिष्कार की याद आती है और चुनाव के बाद वही सामान दूसरे रास्ते से देश में आने दिया जाता है. किसानों को समर्थन मूल्य देने की बात प्रधानमंत्री मोदी ने की थी. लेकिन, अभी तक नहीं दिया गया.
उन्होंने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी हमला बोला और कहा कि कृषि मंत्री जो खुद को किसान का बेटा मानते हैं, वह भी किसानों के साथ गलत नीति अपनाते हैं.
वहीं, इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां ईडी की रेड पर जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पॉलिसी पर काम कर रही है, जिसमें ईडी के छापे मारने के बाद नेताओं को भाजपा में शामिल कराने का खेल चल रहा है. भाजपा ईडी के माध्यम से नेताओं पर दबाव बनाती है और फिर बॉन्ड के जरिए उन नेताओं से पैसे लेकर उन्हें पार्टी में शामिल करवा लेती है. ऐसे मामलों की संख्या केवल एक या दो नहीं, बल्कि सैकड़ों हैं. इंदौर में छापेमारी जारी है, इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.
–
एसएनपी/एबीएम