बांदा में शादी के नाम पर महिला का शारीरिक शोषण, केस दर्ज

बांदा, 17 दिसंबर . यूपी के बांदा में एक महिला के शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया. गर्भवती होने पर गर्भपात का दबाव भी बनाया.

शिकायत में कहा गया है कि शादी का झांसी देकर रत्नेश यादव पुत्र सुलखान सिंह यादव ने लगभग चार साल से उसका शारीरिक शोषण करता रहा और उससे एक बच्चा भी पैदा हुआ. शख्स के परिवार ने महिला को अपनी बहू मानने से इनकार कर दिया. युवक के परिवार वालों ने उसे बुरी तरह से पीटा और गाली गलौज भी क‍िया. उन्होंने धमकी दी कि अगर हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई की गई तो तुम्हे जान से मार देंगे.

पीड़िता ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि साल 2020 में उसकी रत्‍नेश यादव नाम के युवक से फोन पर बातचीत शुरू हुई. इसके बाद उन दोनों के बीच कई बार मुलाकात हुई और युवक ने शारीरिक संबंध भी बनाए.

पीड़िता ने आरोप लगाया कि मैं जब गर्भवती हो गई तो रत्‍नेश ने मेरे साथ मारपीट की और गर्भपात का दबाव भी बनाया, लेकिन मैंने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद मैंने साल 2021 में रत्नेश के खिलाफ महिला थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. मेरी गुजारिश है कि मेरा डीएनए टेस्‍ट दोबारा कराया जाए और जिन डॉक्टरों ने मेरे पहले डीएनए को बदला है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

वहीं, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी युवक और उसके माता-पिता तथा भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा कि एक महिला ने शिकायत दी है कि शादी के नाम पर उसका शारीरिक शोषण किया गया. इस संबंध में तहरीर ले ली गई है और साक्ष्यों के आधार पर जांच की जाएगी.

एफएम/