मुरादाबाद, 16 दिसंबर . बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व सांसद गिरीश चंद्र जाटव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बसपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित करते हुए एक पत्र भी जारी किया है.
बहुजन समाज पार्टी के मुरादाबाद जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह सागर ने गिरीश चंद्र जाटव को निष्कासित करने की वजह के बारे में पत्र के माध्यम से बताया है. इस पत्र में कहा गया है कि गिरीश चंद्र जाटव पूर्व सांसद बीएसपी निवासी जिला मुरादाबाद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने व पार्टी में अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निष्कासित किया गया है.
उन्होंने पत्र में आगे बताया, “अवगत कराना है कि बहुजन समाज पार्टी मुरादाबाद जिला यूनिट द्वारा गिरीश चंद्र जाटव पूर्व सांसद बीएसपी जिला मुरादाबाद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने व पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने के कारण बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, जबकि इनको पार्टी विरोधी गतिविधियों व पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने के बारे में कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है. लेकिन, इसके बावजूद भी इनकी गतिविधियों व कार्यशैली में कोई सुधार नही आया है, जिसकी वजह से पार्टी व मूवमेंट हित में आज इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.”
बता दें कि गिरीश चंद्र जाटव बिजनौर की नगीना लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बुलंदशहर सुरक्षित लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था.
–
एफएम/