नई दिल्ली, 16 दिसंबर . शाहदरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने जितेंद्र सिंह शंटी को प्रत्याशी बनाया है. शंटी ने सोमवार को से बातचीत में दावा किया की लोग पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के काम से खुश हैं.
जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा, “जब से केजरीवाल ने मुझे शाहदरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है, इस विधानसभा में उत्साह का माहौल है. मैं जनता के बीच जा रहा हूं और उनका समर्थन मांग रहा हूं. मैं समझता हूं कि जनता को नेता नहीं बल्कि काम चाहिए.”
झुग्गियों में भाजपा नेताओं के प्रवास पर जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि कुछ लोग एक दिन झुग्गियों में गुजार कर बहुत कुछ पाना चाहते हैं. मैंने तो 30 साल अपना जीवन वहीं समर्पित किया है.
शाहदरा विधानसभा से वर्तमान विधायक और विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल का टिकट काटे जाने पर आप नेता ने कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.”
शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के आम लोगों से भी ने बात की. स्थानीय निवासी सनी ने बताया कि अभी तो यहां से वर्तमान में रामनिवास गोयल विधायक हैं. उनके कार्यकाल में भी काम हुआ है. लेकिन, पता चला है कि आम आदमी पार्टी ने जितेंद्र सिंह शंटी को प्रत्याशी बनाया है. शंटी अच्छे इंसान हैं. कैसे विधायक साबित होंगे, यह तो आने वाला वक्त तय करेगा.
एक अन्य स्थानीय आसिफ ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इस विधानसभा से जिसे प्रत्याशी घोषित किया है. उन्होंने कोविड के दौरान लोगों की मदद की थी. जनता उनके सेवा कार्य से खुश है.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली से विधानसभा सीट से लड़ेंगे. मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से उम्मीदवार होंगी. आतिशी 2020 में इस सीट से पहली बार विधायक चुनी गई थीं.
–
डीकेएम/एकेजे