भाजपा किसानों को खाद देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध : रामेश्वर शर्मा

भोपाल, 16 दिसंबर . मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने सोमवार को कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन को दिखावा करार दिया.

रामेश्वर शर्मा ने से कहा, “यहां कुछ लोग सिर्फ मनमर्जी की बातें कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस सिर्फ दिखावा कर रही है. भाजपा किसानों को खाद दे रही है. हम मजदूरों की मेहनत का सम्मान कर रहे हैं और जहां तक जनता की सेवा का सवाल है, हम उन्हें बिजली, पानी, सड़कें, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और नए-नए उद्योग दे रहे हैं, ताकि उनके व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ प्रदेश का भी विकास हो सके. यह सब काम मोदी जी के मार्गदर्शन में और मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव जी की सरकार के नेतृत्व में हो रहा है. हम प्रदेश की जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

उन्होंने कहा, “जहां तक कांग्रेस का सवाल है कि यह पार्टी केवल दिखावा करती है. वे लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. खाद की कमी केवल कांग्रेस के पास ही हो रही है, मध्य प्रदेश में किसानों के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध है. अगर कहीं कोई समस्या हो, तो हम तुरंत वहां खाद पहुंचा देते हैं. इस बारे में कमलनाथ जी को ज्यादा जानकारी होनी चाहिए कि उनके समय में प्रदेश में किस तरह के घोटाले हुए थे, लेकिन आज मध्य प्रदेश में कोई घोटाला नहीं हो रहा है.”

भाजपा विधायक ने कहा कि मध्य प्रदेश में हम नई सड़कें बना रहे हैं, नए उद्योग ला रहे हैं, बिजली के नए संयंत्र स्थापित कर रहे हैं, और किसानों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं. हमारी सरकार ने ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ के तहत बेटियों को मदद दी है और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई है. इसके अलावा, विद्यार्थियों की शिक्षा को और सुगम बनाने के लिए भी हम काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाए हैं.

एसएचके/एकेजे