भोपाल, 16 दिसंबर . मध्य प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस विधायकों ने ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा की ओर कूच किया. कांग्रेस ने जहां किसानों के साथ अन्याय किए जाने के आरोप सरकार पर लगाए हैं, वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर 10 जनपथ के सामने अपनी साख बढ़ाने के लिए प्रदर्शन करने का तंज कसा है.
राज्य के विधानसभा सत्र के हंगामेदार होने के आसार है और कांग्रेस ने सड़क से सदन तक सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. उसी क्रम में कांग्रेस विधायकों ने ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा की ओर कूच किया. कांग्रेस ने विधानसभा का भी सोमवार को घेराव करने का ऐलान किया है.
पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि प्रदेश में खाद का संकट है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. किसान कर्ज के बोझ में दब रहा है, किसानों के बीच में सरकार के खिलाफ जो आक्रोश है उसे हम विधानसभा सत्र में रखेंगे.
राज्य सरकार के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर सवाल उठाए और तंज भी कसा. उन्होंने कहा, “आखिरकार कांग्रेस किस बात का प्रदर्शन कर रही है वास्तव में 10 जनपथ में अपनी साख बढ़ाने का यह प्रदर्शन है. कांग्रेस गुटों और गिरोह में बटी हुई है. जनता ने कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है, कांग्रेस उस भूमिका का निर्वहन करें. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ कहां पर हैं, वह क्या रस्म अदायगी की भूमिका ही अदा करेंगे.”
कांग्रेस विधायकों की ट्रैक्टर की सवारी पर कहा, “15 महीने की कमलनाथ की सरकार में किसानों के लिए कुछ नहीं किया था. उस समय की याद कांग्रेसी क्यों नहीं करते.”
कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने मंत्री सारंग के बयान पर कहा और सवाल किया कि विश्वास सारंग कभी ट्रैक्टर पर नहीं बैठे. वे कभी गांव में नहीं गए इसलिए किसान की परेशानियों के बारे में क्या जानेंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जो वादे करती है उसे भूल जाती है. किसानों के लिए जो वादे किए थे उसे भाजपा पूरा नहीं कर रही है. हम तो केवल भाजपा को उसके वादों की याद दिला रहे हैं.
–
एसएनपी/एएस