मोतिहारी, 15 दिसंबर . बिहार में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ‘माई बहिन मान योजना’ शुरू करने की घोषणा को लेकर बयानबाजियों का दौर शुरू है. राज्य के मंत्री अशोक चौधरी ने रविवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि इंतजार कीजिये “वे चांद और तारे भी लाएंगे”.
बिहार के दो मंत्री अशोक चौधरी और सुमित कुमार सिंह रविवार को मोतिहारी पहुंचे. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है, जिसका उद्देश्य कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है. कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए ये दोनों मंत्री मोतिहारी पहुंचे. पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने राजद पर जमकर निशाना साधा.
पत्रकारों ने जब उनसे तेजस्वी यादव की घोषणा के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा, “2025 के चुनाव को लेकर हम लोगों ने 2010 के परिणाम को तोड़ने का टारगेट बनाया है. आगामी चुनाव में 225 से ज्यादा सीटें जीतने का हम लोगों का टारगेट है.”
उन्होंने कहा, “इंतजार कीजिये, तेजस्वी यादव चांद और तारा भी लाएंगे क्योंकि इन्हें सत्ता में तो आना नहीं है. ये हर वह बात कर रहे हैं, जो चीज उनको करनी नहीं है. अभी छह-सात महीने बाकी हैं. हालांकि जनता सब समझती है. ये लोग चरवाहा विद्यालय की विचारधारा वाले हैं, ये लाठी पिलावन और लाठी घुमावन वाले लोग हैं. इसलिए, जनता को पता है कि इनके आने से प्रदेश का कितना भाग्योदय होगा.”
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के राजनीति में फिर से सक्रिय होने के विषय में पूछे जाने पर मंत्री चौधरी ने कहा कि राजद के लिए यह बहुत दुखद है. लालू यादव जितना सक्रिय होंगे राजद उतना डूबेगा.
–
एमएनपी/एकेजे