एकलव्य-द्रोणाचार्य बयान पर भड़के साधु-संत, बोले ‘राहुल गांधी हिन्दू विरोधी’

अयोध्या, 15 दिसंबर . लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एकलव्य-द्रोणाचार्य की कहानी सुनाते हुए भाजपा सरकार को घेरा. राहुल गांधी के बयान ‘द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा’ को लेकर संत समाज बेहद नाराज है. संतों का कहना है कि ये हिंदू विरोधी टिप्पणी है.

अयोध्या धाम मणि रामदास छावनी के उत्तराधिकारी कमल नयनदास ने राहुल गांधी को उनके बयान के लिए हिन्दू विरोधी बताया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी मूर्ख हैं. एकलव्य ने श्रद्धापूर्वक गुरु द्रोणाचार्य को गुरु दक्षिणा के तौर पर अंगुठा दिया था. राहुल गांधी हमेशा देश द्रोह, धर्म द्रोह की बात करते हैं. उन्हें कठोर दंड दिया जाना चाहिए. राहुल गांधी हिन्दुओं के ही नहीं बल्कि राष्ट्र विरोधी हैं. उन्हें किसी प्रकार से माफ नहीं किया जाना चाहिए. उनके पास एक ही काम है वह लगातार हिन्दू और राष्ट्र के विरोध में रहते हैं.

राम जन्म भूमि अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “राहुल गांधी हिन्दू विरोधी बात करते हैं. उन्हें पता नहीं है कि क्या बोलना है. वह कह रहे हैं कि दोणाचार्य ने एकलव्य का अंगुठा काटा. यह गलत है सरासर झूठ है. वह विपक्ष के नेता हैं उन्हें अपनी भाषा पर ध्यान देना होगा. जिस तरह का बयान उन्होंने लोकसभा में दिया है इससे हिन्दुओं का अपमान हुआ है इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. बार-बार हिन्दुओं को अपमानित करने के लिए बयान देते रहते हैं.

महंत राजू दास ने कहा, “संसद भवन में जिस प्रकार से राहुल गांधी ने सनातन का अपमान करने का काम किया जिस प्रकार से द्रोणाचार्य और एकलव्य को बदनाम करने की साजिश की है. यह दुखद है. राहुल गांधी को ज्ञान नहीं है, उनको पढ़ना पड़ेगा उनको सनातन के बारे में जानना पड़ेगा. राहुल गांधी को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.”

बता दें, राहुल गांधी ने संविधान पर चर्चा के दौरान लोकसभा में शनिवार को कहा था, “जिस तरह से द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटकर उनका हुनर ले लिया था. भाजपा भी अग्निवीर योजना के तहत युवाओं का अंगूठा काट रही है.”

डीकेएम/केआर