नई दिल्ली, 15 दिसंबर . राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों के बीच ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. दोनों सदनों के सांसदों के बीच यह मुकाबला नई दिल्ली के मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में राज्यसभा से किरन रिजिजू और लोकसभा से अनुराग ठाकुर अपनी टीमों की अगुवाई कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर से बात करते हुए बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का एक लक्ष्य रखा है. दुनियाभर का लक्ष्य 2031 का है. अगर आप 2015 से लेकर अब तक देखें, भारत में जो टीबी से जुड़ी मृत्यु में 38 प्रतिशत की गिरावट आई है. जो नए केस हैं उनमें लगभग 18 प्रतिशत की गिरावट है. दुनियाभर में यह लगभग 8 प्रतिशत है. इसका मतलब भारत दुनिया से बेहतर कर रहा है, लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी टीबी आबादी भी भारत में ही है. अब इसका इलाज भी है और सरकार मुफ्त में दवाई भी देती है. 1,000 रुपये पोषण के लिए भी देती है और इसकी ट्रैकिंग भी की जाती है.”
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “इस बात के लगातार प्रयास किए जाते हैं. ऐसी 75,000 से अधिक संस्थाएं और व्यक्ति हैं जिन्होंने 20 लाख से ज़्यादा टीबी मरीजों को गोद लिया है. उनकी मदद करते हैं. हमारा प्रयास सांसदों के मैच करने के पीछे यह था कि आप ज़्यादा से ज़्यादा जागरूक हों और हम टीबी मुक्त भारत, जो लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी ने रखा है, उसको पूरा कर सकें.”
लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने इस अवसर पर से बातचीत करते हुए कहा, “इस मैच के जरिए हम एक संदेश देना चाहते हैं कि हम सांसद टीबी जैसी बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मैदान पर भागेंगे, दौड़ेंगे और इस मैच को खेलेंगे. टीबी बहुत खतरनाक बीमारी है और थोड़ी सी सजगता से उसको हराया जा सकता है. आज के मैच में कौन जीतेगा और कौन हारेगा, यह बाद की बात है. लेकिन टीबी हारेगा यह तय है.”
केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने मैच से पहले से बात करते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि हम लोग एक साथ आए हैं. टीवी को हराना हमारा लक्ष्य है और आज हम लोग यहां पर इकट्ठा हुए हैं. बहुत खुशी की बात है. बहुत अच्छी पहल की गई है. हम लोग साथ हैं और टीबी को हराएंगे. देश में टीबी के खिलाफ जो लड़ाई चल रही है उसको और थोड़ा बल देने के लिए आज हमने यह क्रिकेट मैच रखा है और बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया आई है.”
उन्होंने आगे कहा कि कई दलों के राजनेता इसमें जुड़कर अपनी राजनीतिक सीमाओं से आगे बढ़कर आज यहां पर शामिल हुए हैं. हमने 2025 तक टीबी को हराने के लिए एक लक्ष्य रखा है, तो इसके तहत यह कार्यक्रम अभी आगे बढ़ रहा है. आज के मैच को जागरूकता प्रोग्राम की तरह रखा गया है. हमें जागरूकता को जमीनी स्तर पर ले जाने के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने चाहिए. हमें भारत को 2047 तक विकसित बनाने के संकल्प के तहत इस तरह की बीमारियों को हटाना बहुत ही जरूरी है और इसके लिए हम सबको मिलकर लड़ना होगा. आज हम सांसदों ने एक दोस्ताना मैच रखा है. इसमें जीत जरूर भारत की होगी और टीबी हार की होगी.
वहीं, सांसद रवि किशन ने कहा कि ऐतिहासिक मैच होगा. हम लोग धुआं-धुआं कर देंगे. युवा नशे और ड्रग्स से बचें. युवा भारत के लिए पीएम मोदी का सपना तभी पूरा होगा, जब पूरा देश भी इसको पूरा करने के लिए प्रयास करेगा. तभी भारत नशा मुक्त होगा.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने से बात करते हुए कहा, “एक बेहतरीन कारण के लिए सभी सांसद पहुंचे हैं. टीबी को लेकर जागरूकता देश के कोने-कोने तक पहुंचे. बिनी किसी राजनीति के, टीम भावना के साथ हम एकजुट हुए हैं. हमारी टीम भावना बनी रहें. सभी राजनेता भी ऐसे ही टीम भावना के तहत काम करें. चुनाव के बाद भी राजनेता आपस में उलझते रहते हैं. मुझे लगता है कि इस प्रकार की पहल से ऐसी चीजें भी कम होंगी.”
–
एएस/