बीजिंग, 14 दिसंबर . सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने चीन की राजधानी पेइचिंग में मिस्र के विदेश मंत्री बेद्र अब्देल अट्टी के साथ चीन-मिस्र के विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता की अध्यक्षता की.
वांग यी ने कहा कि चीन मिस्र के साथ रणनीतिक संचार और समन्वय को मजबूत करने और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बनाए रखने और वैश्विक विकास को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त रूप से योगदान देने को तैयार है. चीन दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने और नए युग के लिए साझे भविष्य वाले चीन-मिस्र समुदाय के निर्माण के उच्च लक्ष्य की दिशा में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मिस्र के साथ काम करने को भी इच्छुक है.
वहीं, बेद्र अब्देल अट्टी ने कहा कि मिस्र दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता और मिस्र-चीन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को महत्व देता है, चीन के न्यायपूर्ण रुख और वैध प्रस्तावों का समर्थन करता है और मानवाधिकारों के बहाने चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का विरोध करता है. मिस्र “बेल्ट एंड रोड” के संयुक्त निर्माण को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने के लिए चीन के साथ काम करने को उत्सुक है. मिस्र चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित तीन प्रमुख वैश्विक पहलों की अत्यधिक सराहना करता है और उनका समर्थन करता है और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में चीन के लगातार न्याय को कायम रखने की सराहना करता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/