पटना, 14 दिसंबर . राज्यसभा के सांसद और राजद नेता मनोज झा ने बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की ‘माई बहिन मान योजना’ की घोषणा को चुनावी नहीं बल्कि प्रतिबद्धता बताया है. उन्होंने शनिवार को कहा, “आज हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दरभंगा में ‘माई बहिन मान योजना’ की घोषणा की. यह घोषणा नहीं प्रतिबद्धता है. एक ऐसे राज्य में जहां खुशहाली का मतलब कुछ रह नहीं गया था. इस योजना से एक बुनियाद पड़ेगी और महिला समृद्ध होगी, वह सुखी होगी तो परिवार खुशहाल होगा.”
उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि लोग इसे सिर्फ एक चुनावी घोषणा के रूप में नहीं देखें. युवाओं के लिए भी उनकी जो पहले प्रतिबद्धता थी, उसमें भी नए आयाम जोड़े जाएंगे, जिनमें से कुछ की घोषणाएं की जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में व्यापक ब्लूप्रिंट के माध्यम से सारी तैयारी मुकम्मल करने के बाद वे (तेजस्वी यादव) युवाओं के लिए भी अलग से उनकी जो व्यवस्था उनके मन में है, वह सामने लाएंगे. यह हमारे लिए प्रतिबद्धता है. तेजस्वी यादव ने साफ कहा है कि उनका किसी से कोई राजनीतिक विरोध नहीं है. बिहार से बेरोजगारी कैसे खत्म हो, महिला सशक्तीकरण कैसे हो, खुशहाली कैसे हो, बस इसके लिए संघर्ष है. आत्ममुग्धता नहीं, आत्मकेंद्रित विमर्श नहीं.
इससे पहले बिहार में विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर ‘माई बहिन मान योजना’ शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने दरभंगा में घोषणा करते हुए कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो सरकार ‘माई-बहिन मान योजना’ शुरू करेगी, जिसके तहत महिलाओं के उत्थान के लिए प्रति माह 2,500 रुपए दिए जाएंगे.
दरभंगा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार का नवनिर्माण महिलाओं की समृद्धि के बिना नहीं होगा. इस योजना के तहत बिहार की प्रत्येक महिला के बैंक खाते में प्रत्येक महीने 2,500 रुपए हस्तांतरित किए जाएंगे. यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगी.
–
एमएनपी/एबीएम