नई दिल्ली, 13 दिसंबर . देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी में शुक्रवार को कैडेट्स की पासिंग आउट परेड होगी. इस पासिंग आउट परेड की समीक्षा नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल अशोक राज सिगडेल करेंगे. भारत नेपाल स्थायी साझेदारी के हिस्से के रूप में, नेपाल के दो अधिकारी कैडेट बिनोद भट्टा और कैडेट प्रबीन पांडे को भी परेड के दौरान कमीशन दिया जाएगा.
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह दोनों देशों के बीच गर्व और साझा परंपरा के क्षण को चिह्नित करेगा. नेपाल के दोनों कैडेट की नियुक्ति भारत और नेपाल के बीच गहरे सैन्य संबंधों को रेखांकित करती है, जो रक्षा और प्रशिक्षण में आपसी विकास और सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
नेपाल के सेनाध्यक्ष इन दिनों भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. भारत की अपनी आधिकारिक यात्रा के तीसरे दिन, नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल अशोक राज सिगडेल ने भारतीय रक्षा उद्योगों की जानकारी ली. शुक्रवार को उन्होंने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) और भारत फोर्ज सहित कई प्रमुख रक्षा उद्योग प्रतिष्ठानों का दौरा किया.
यात्रा के दौरान, उन्होंने भारत के रक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत व विचारों का आदान-प्रदान किया. इस वार्ता का फोकस दोनों देशों की सेनाओं द्वारा प्रौद्योगिकी के अनुकूलन पर केंद्रित था.
नेपाली सेना के सीओएएस ने भारतीय सेना की ‘आत्मनिर्भर’ पहल और इस दिशा में भारतीय रक्षा उद्योगों के योगदान की सराहना की. उन्होंने एक स्टेटिक इक्विपमेंट डिस्प्ले का भी अवलोकन किया, जहां उन्हें हाल ही में भारतीय सेना में शामिल किए गए नवीनतम, अत्याधुनिक उपकरणों से परिचित कराया गया.
जनरल अशोक राज सिगडेल की भारत यात्रा का तीसरा दिन रक्षा सहयोग बढ़ाने, विशेष रूप से नेपाली और भारतीय सशस्त्र बलों के बीच संबंधों को मजबूत करने वाला रहा. सशस्त्र बलों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से उत्पादक गतिविधियों को चिह्नित किया गया.
भारत दौरे के दौरान सेनाध्यक्ष जनरल अशोक राज सिगडेल ने नेपाल और भारत के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखी. शुक्रवार शाम जनरल सिगडेल देहरादून पहुंचे, जहां वह शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में प्रतिष्ठित पासिंग आउट परेड की समीक्षा करेंगे.
–
जीसीबी/एबीएम