‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच का नतीजा : गौरव गौतम

पलवल, 13 दिसंबर . हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शुक्रवार को कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और विजन साफ है. सरकार इस बिल को इसी सत्र में पेश करेगी.

गौरव गौतम ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान चुनाव प्रणाली में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पांच साल के अंतराल में अलग-अलग चुनाव होते हैं. इसी प्रकार पंचायत और नगर निकायों के चुनावों की प्रक्रिया होती है. चुनावों के दौरान आचार संहिता लागू हो जाती है, जिसके चलते विकास कार्य प्रभावित होते हैं.

लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने पर पिछले लंबे समय से बहस चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विचार का समर्थन कर इसे आगे बढ़ाया है. अगर देश में यह पहल होती है तो भाजपा इसका स्वागत करेगी. इस बिल के आने से चुनावों पर खर्च कम होगा और समय की बचत होगी.

गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा में निकाय चुनावों को लेकर तैयारियां चल रही हैं. निकाय चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. भाजपा निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ेगी या नहीं इसका फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा. निकाय चुनावों में भाजपा की जीत होगी और हमारी पार्टी के मेयर बनेंगे.

गौरव गौतम ने कहा कि किसानों को पंजाब में जाकर आंदोलन करना चाहिए. पंजाब सरकार किसानों के साथ गलत व्यवहार कर रही है. हरियाणा देश पहला ऐसा राज्य है, जहां किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है. कांग्रेस पार्टी किसानों को बरगलाने का काम कर रही है. देश और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया है.

एकेएस/एकेजे