नई दिल्ली, 13 दिसंबर . हरियाणा के भाजपा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा की ओर से किसान आंदोलन को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद सियासत गरमा गई है.
फौगाट खाप प्रधान सुरेश फौगाट ने कहा कि किसान और खाप पंचायतें महिलाओं और लड़कियों की इज्जत करना जानती हैं. लड़कियों पर अत्याचार तो भाजपा सरकार में हुआ है. हमें याद है वह दिन जब इंटरनेशनल खिलाड़ियों को किस तरह दिल्ली में घसीटा गया था और उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया गया था. ऐसे नेताओं को इतने उच्च पद पर रहते हुए इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. रामचन्द्र जांगड़ा को जनता के बीच जाकर माफी मांगनी चाहिए.
किसान नेताओं ने आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की हालत नाजुक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक चिट्ठी लिखी है और कहा है कि यह उनकी पहली और आखिरी चिट्ठी है. उन्होंने लिखा है कि यदि डल्लेवाल की मौत हो जाती है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ पीएम होंगे.
सुरेश फौगाट ने आगे कहा कि समय रहते यदि किसानों की मांगे पूरी नहीं की गई तो भारतवर्ष में एक बड़ा आंदोलन होने की उम्मीद है. पीएम मोदी और तमाम नेताओं से गुजारिश है कि वे किसानों की बातें मान लें.
किसान नेता राकेश टिकैत शुक्रवार को पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे. वहां उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
हरियाणा के भाजपा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान टिकरी और सिंघु बॉर्डर के गांवों से 700 लड़कियां गायब हो गई हैं और पंजाब के नशेड़ियों ने हरियाणा में नशा बढ़ा दिया. साल 2021 से पहले हरियाणा में नशा नहीं था, लेकिन अब हमारे नौजवान नशे से मर रहे हैं. किसान आंदोलन के नाम पर कुछ लोग चंदा उगाही कर रहे हैं.
–
एकेएस/एकेजे