नई दिल्ली, 12 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को चुनाव आयोग ने एक अहम बैठक की. इस बैठक में दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी, सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, जिला पुलिस आयुक्त और अन्य नोडल अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 2025 के विशेष सारांश संशोधन और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करना था.
चुनाव आयोग की टीम ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी पर भी विस्तृत चर्चा की. बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं, सुरक्षा इंतजामों और अन्य प्रशासनिक तैयारियों का मूल्यांकन किया गया. इस दौरान अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो और सभी निर्वाचन संबंधित कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बैठक की जानकारी दी गई है.
भारत निर्वाचन आयोग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “चुनाव आयोग ने आज दिल्ली के सीईओ, सभी डीईओ, आरओ, डीसीपी और अन्य नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें चल रहे विशेष सारांश संशोधन 2025 की प्रगति और दिल्ली विधानसभा के आगामी आम चुनाव की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई.”
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज़ हो गई हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होने की उम्मीद है. हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों की पुष्टि नहीं की है. दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में हुए थे, जिनमें 8 फरवरी को मतदान हुआ था और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे.
2015 में बनी पिछली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हुआ था. इन चुनावों में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की थी. अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने कुल 70 सीटों में से 62 सीटें जीतीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी केवल आठ सीटों पर ही जीत सकी थी. कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में कोई सीट नहीं मिली थी.
–
पीएसके/एएस