नई दिल्ली, 12 दिसंबर . मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में पहली बार आयोजित होने वाले अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए चयनित 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की कमान निकी प्रसाद के कंधों पर होगी जबकि सानिका चलके को उप-कप्तान बनाया गया है. भारत अपने अभियान का आग़ाज़ चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 15 दिसंबर को करेगा.
भारतीय महिला अंडर-19 दल में शबनम शकील को भी शामिल किया गया है, जो 2023 में हुए अंडर-19 विश्व कप विजेता दल का भी हिस्सा रह चुकी हैं. शबनम के साथ-साथ सोनम यादव और जी त्रिशा भी भारतीय विश्व विजेता दल की सदस्य थीं.
इस प्रतियोगिता में मेज़बान मलेशिया सहित कुल छह टीमें शिरकत कर रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय अंडर-19 महिला टीम ग्रुप ए में है जहां उनके साथ पाकिस्तान अंडर-19 और नेपाल अंडर-19 महिला टीम शामिल हैं जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश अंडर-19, श्रीलंका अंडर-19 और मलेशिया अंडर-19 की महिला टीम शामिल हैं. प्रतियोगिता के सभी मुक़ाबले कुआलालंपुर के बायुमस क्रिकेट ओवल मैदान पर खेले जाएंगे.
छह टीमों में से चार टीमें सुपर-4 में प्रवेश करेंगी और उनके अंक और नेट रनरेट अगले दौर में भी कैरी फ़ॉर्वर्ड होंगे. जिसके आधार पर सुपर-4 की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच 22 दिसंबर को ख़िताबी भिड़ंत होगी. सभी मुक़ाबले भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से खेले जाएंगे.
भारतीय टीम:
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, शबनम शकील, नंदना एस
स्टैंड बाय: हर्ली गाला, हैप्पी कुमारी, जी काव्या श्री, गायत्री सुरवासे
नॉन ट्रैवलिंग रिज़र्व: प्रप्ति रावल
–आईएनएस
आरआर/